राज्य
Trending

जस्टिस आगा हैदर की बेटी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों के गैर जमानती वारंट जारी

 

सहारनपुर। माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहारनपुर की अदालत ने एक मुकदमे में खुद को पूर्व जस्टिस आगा हैदर के पौते बताने वाले नवेद हैदर और तनवीर हैदर के विरुद्ध एक मुकदमे के अंतर्गत धारा-420,467,468,471,120बी मंे गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। दरअसल मामला यह है कि जस्टिस आगा हैदर जिन्होंने शहीद भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने से इन्कार कर दिया था। उनकी पुत्री स्व. श्रीमती बीबी शहर बानो का एक फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र उनके पड़नवासे नवेद हैदर और तनवीर हैदर ने बनाकर उनके जीते जी उनकी समस्त सम्पत्ति को हड़प लिया था। जिसकी एफ॰आई॰आर॰ जस्टिस आगा हैदर के पौते स्व. इशरत अब्बास ने थाना सदर बाजार में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था,जिसके कुछ समय के बाद ही इशरत अब्बास का स्वर्गवास हो जाने के कारण अपराधियांे पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी परन्तु अब इशरत अब्बास की पुत्री व उनके नवासे अबु तालिब जैदी व वरिष्ठ अधिवक्ता चैधरी जान निसार द्वारा मुकदमे की सघन पैरवी के कारण नवेद हैदर और तनवीर हैदर के वारंट जारी किए गए हंै। इतना ही नहीं नवेद और तनवीर के विरुद्ध धारा-420,467,468 के अन्य भी मुकदमे दर्ज हंै जिनमें इन अपराधियों की मुश्किले बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?