दिनांक 01.12.2023 को “सारथी वेलफेयर फाउंडेशन” के तत्वाधान में सारथी की रसोई का शुभारंभ पत्थर वाली मंडी बड़ौत में कयय गया जिसमें सर्वप्रथम मां अन्नपूर्णा को भोग लगाकर किया गया। तदोपरांत सारथी की रसोई द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को, जो प्रत्येक वर्ग, फिर चाहे वह मजदूर, रिक्शा चालक, राहगीर इत्यादि लोगों को मात्र ₹5 में भरपेट भोजन कराया गया।
इस मौके पर आपूर्ति विभाग अधिकारी कृष्ण बल्लभ सिंह ने फीता काटकर रसोई का उद्घाटन किया आपूर्ति विभाग अधिकारी बागपत ने बताया कि किसी भूखे को भोजन कराना तीर्थ स्थान की यात्रा करने से अधिक उत्तम है इस मौके पर राहुल सप्लाई इन्स्पेक्टर भी मौजूद रहे उन्होनें कहा जन मानव की कतारे भोजन प्राप्ति की उत्सुकता, एवं इस कार्य को करने वाले प्रत्येक सहयोगी की कार्यशैली इन सभी के सम्मिश्रण का ही प्रतिफल है इस पुण्य कार्य में “सारथी वेलफेयर” की अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता जी का उद्बोधन वास्तव में दिव्य वाणी के समान ही प्रतीत होता है उनका कहना है कि जब इन लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है तो जो मानसिक शांति और सुकून प्राप्त होता है वो किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करके भगवान के दर्शन करने से भी प्राप्त नहीं होता और ईश्वर का आशीर्वाद है कि हम लगातार निर्विघ्न रूप से सारथी की रसोई को संचालित कर पा रहे हैं और आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद यदि इस प्रकार से बना रहा तो यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा इसी कार्यकम को सफल बनाने में रवि सोनी युवा प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ,श्री अभिषेक जैन जिला अध्यक्ष ,उद्योग व्यपार मंडल अद्यक्ष भूपेश बब्बर, महामंत्री अनुराग मोहन जैन चैयरपर्सन वन्दना गुप्ता,मीता अरोरा,शिवानी जैन,सीमा अलाहवत, गीता, सोनिया,सरोज, ममता अरोरा,अनिल अरोरा,रजनीश जैन,राहुल ,हिमांशु अग्रवाल,अमित जैन,सुनील सैनी आदि का सहयोग रहा