राज्य
Trending

जयपुर के ऐतिहासिक जंतर-मंतर में पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया

 

प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और गर्मजोशी से गले मिले. इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर मंतर देखा और उसके बारे में जाना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने खुली छत वाली गाड़ी में सवार होकर परकोटे में स्थित जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो किया. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह रोड शो यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर सूची में शामिल की गई वेधशाला जंतर मंतर से हवा महल पहुंचा. यहां दोनों नेताओं ने रोशनी से जगमगाते ऐतिहासिक हवा महल को बाहर से निहारा.

राष्ट्रपति मैक्रों ने हवामहल के बाहर पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली. दोनों नेताओं को भगवान कृष्ण के मुकुट जैसी दिखाई देने वाली इस पांच मंजिला ऐतिहासिक इमारत के बारे में बताया गया.

दोनों नेता बाद में स्थानीय कलाकृतियों और हस्तशिल्प उत्पादों की एक दुकान में गए. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का मॉडल उपहार में दिया. अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह हाल में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हुआ था. पीएम ने इस मॉडल के लिए 500 रुपये का भुगतान यूपीआई से किया.

‘साहू चाय वाला’ द्वारा अस्थाई रूप से लगाई स्टॉल पर दोनों नेता मसाला चाय की चुस्की लेते नजर आए. इस दौरान दोनों नेता चर्चा करते नजर आए. पीएम मोदी ने मैक्रों को चाय के बारे में भी बताया.

‘साहू चाय वाला’ के यहां भी मोदी ने मोबाइल से डिजिटल माध्यम से भुगतान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्रों को वहां रखे ‘भीम यूपीआई’ स्कैनर के बारे में भी बताया.

दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया. मैक्रों कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के दौरान हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते दिखे. लोगों ने ‘मोदी मोदी’ के नारे भी लगाए.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दौरे के बाद प्रधानमंत्री शाम में जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हो गए. रास्ते में जगह जगह लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?