भोपा। बीती देर शाम नंगला बुज़ुर्ग गाँव मे काँग्रेस पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष व जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट की घटना से रोष व्याप्त हो गया।सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने घटना की जानकारी की पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव नंगला बुज़ुर्ग निवासी काँगेस पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मौ.अहसान ने बताया कि वह गाँव मे जनसेवा केन्द्र तथा मेडिकल स्टोर चलाते हैं।तथा पिता गाँव मे डाक वितरण का कार्य करते हैं। शुक्रवार की शाम गाँव के दो व्यक्ति आये तथा कहने लगे कि तूने हमारी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की है।इसलिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमें नोटिस भेजे गये हैं।जिसके बारे में अहसान ने अनभिज्ञता जताई तो आरोपियों ने कहा कि तुम्हारे पिता ही नोटिस देकर आये हैं। अहसान के समझाने के बावजूद आरोपियों ने अपने साथियों सँग मिलकर अहसान के साथ मारपीट की व लेपटॉप आदि कीमती सामान में तोड़फोड़ की गल्ले से नकदी भी गायब हो गयी।सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटना की जानकारी की। घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया।पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।