जनसुनवाई में आयी 14 शिकायतों में से तीन का हुआ निस्तारण
-अतिक्रमण की शिकायतों पर प्रवर्तन दल प्रभारी को दिए निरीक्षण के निर्देश
सहारनपुर। नगर निगम में आज अतिक्रमण हटवाने, सड़क निर्माण व साफ-सफाई सहित 14 शिकायतों की सुनवाई की गयी, इनमें से तीन शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों के सम्बंध में क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों के लिए प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण करने को कहा गया।
वार्ड संख्या 32 के नवीन और वार्ड 22 गांधी कॉलोनी के अंकित कुमार ने वार्ड की नालियों की साफ-सफाई कराने के सम्बंध में शिकायत की,जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव द्वारा उक्त वार्डो के सम्बंधित सफाई निरीक्षकों को वहां भेजकर तुरंत सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड 52 किला नवाबगंज निवासी सचिन ने अधूरे सड़क व नाला निर्माण कार्य की शिकायत की। जिस पर सम्बंधित ठेकेदार को उक्त स्थल पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
वार्ड 33 राम विहार निवासी बिजेंद्र शर्मा ने क्षेत्र में अवैध डेरी को बंद कराने की गुहार लगाई, जिस पर बताया गया कि पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी द्वारा अवैध डेयरी संचालकों को नोटिस भेज दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त वार्ड 52 नूरानी चैक निवासी नैय्यर, वार्ड 6 हलालपुर निवासी अनीस तथा वार्ड 58 गौरीशंकर बाजार निवासी अशोक कुमार ने सड़क निर्माण सम्बंधी शिकायतें की जिनके सम्बंध में क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
वार्ड 34 निवासी पवन राणा ने दयाल कॉलोनी में नाला निर्माण कराने, वार्ड दो साईंधाम कॉलानी निवासी संतोष कुमार ने पार्क सौंदर्यीकरण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर सम्बंधित अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण करने को कहा गया। वार्ड संख्या 12 लक्ष्मणपुरी कॉलोनी के सुरेंद्र शर्मा व वार्ड 38 न्यू माधव नगर निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अतिक्रमण हटवाने सम्बंधी शिकायतों के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण करने को कहा गया। वार्ड 21 में पार्क निर्माण का कार्य पूर्ण कराने के लिए ऋषिपाल सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया।
अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्थल पर विवाद है विवाद समाप्त होने पर कार्य करा दिया जायेगा। भूपेंद्र सैनी ने भी सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर अतिक्रमण प्रभारी को अवैध कब्जा हटवाने के लिए निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त एसके तिवारी व मृत्युंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।