राज्य
Trending

जनसहभागिता के साथ मनाया जाएगा मेरी माटी मेरा देश अभियान

मेरी माटी मेरा देश अभियान को ऐतिहासिक बनाएं सभी प्रधानाचार्य व शिक्षकःसीडीओ

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने हेतु पाइनवुड स्कूल के सभागार में उपस्थित जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई व माध्यमिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध स्कूल, काॅलेजों के प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद को जन-जन तक के हृदय में स्थापित करने की परिकल्पना है। इसलिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम गत वर्ष के हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तर्ज पर सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भव्यता के साथ मनाने का काम किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी, डीआईओएस योगराज सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार शर्मा, कार्यक्रम संयोजक व प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चैहान, महासचिव सुधीर जोशी व स्कूल के प्रधानाचार्य डा. संजीव जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 सप्ताह तक चलने वाले महोत्सव के समापन पर आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम के जाने व अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है।

उन्होंने स्कूल, काॅलेजों के प्रधानाचार्यों का आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को बच्चों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि 9 से 15 अगस्त तक सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंेगे। इसी कड़ी में 13 से 15 अगस्त तक जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, भवनों, प्रतिष्ठानों, घरों व स्कूल-काॅलेजों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ध्वजारोहण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?