जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा
जिला मेरठ के हस्तिनापुर ब्लॉक के गांव जलालपुर, दरियापुर, मोरना, ढिकोली, मवाना इत्यादि गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया।
मवाना मेरठ। जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, प्रदेश संयोजक श्री दीपक बिधुरी, प्रदेश संपर्क प्रमुख श्याम लाल गुप्ता जी, प्रवीन जैन प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान वह ग्रामीणों द्वारा 29,30 अक्टूबर को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर गाजियाबाद से प्रधानमंत्री कार्यालय तक कूच व धरना प्रदर्शन की योजना बनाई गई। हर गांव से दिल्ली को बस ले जाने का निर्णय हुआ गांव से बस ले जाने की जिम्मेदारी उसे गांव के पांच पांच जिम्मेदार लोगों को सोप गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज का समय जनसंख्या निर्णांतरण के लिए आवश्यक है अगर आज यह कानून नहीं बना तो देश के सामने विकट हालात पैदा हो जाएंगे पीने के पानी की समस्या होगी रहने के लिए आवास की खाने के लिए अन्न की और सभी सरकारी सुविधाएं कम पड़ जाएंगी नौकरी के साथ रोजगार कम हो जाएगे और जिस कारण देश में बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी इसलिए बहुत आवश्यक है कि जल्द से जल्द देश में दो बच्चों का कानून सभी पर समान रूप से लागू किया जाए इसी के लिए हम लोग हर गांव गांव जाकर संपर्क कर रहे हैं वह 29 30 अक्टूबर को दिल्ली में डेरा डालेंगे वह प्रधानमंत्री जी से इस कानून को बनाने की मांग करेंगे इसलिए आप सभी लोगों से निवेदन है की लाखों की संख्या में पहुंचकर इस कानून को बनवाने में अपना सहयोग दान दे।
राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती ममता सहगल जी ने बताया कि वह रोज 18 घंटे इस कानून को बनवाने के लिए कार्य कर रही है । आज देश को इस कानून की बहुत ही आवश्यकता है आप सब लोगो की आवश्यकता के अनुसार कोई भी कानून सरकार को बनाना पड़ेगा इसलिए आप लोग बड़ी संख्या में दिल्ली की सड़कों पर उतरे वह अपनी आवाज प्रधानमंत्री तक दो बच्चों का कानून बनाने के लिए पहुंचाए इस अवसर पर प्रधान महेंद्र सिंह जलालपुर जोड़ा प्रधान ऋषिपाल ग्राम किशोरपुरा मवाना नगर अध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन सचिन कौशिक श्रीमती रेणु कंसल विनोद गुप्ता सुबोध प्रस्तोगी बंटी चौहान आकाशदीप विकास गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।