Uncategorizedराज्य
Trending

जनपद सहारनपुर गंगा-जमुनी तहजीब की है मिसालःडाॅ. दिनेश चन्द्र, जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम की तैयारियों के संबंध में शांति समिति की हुई बैठक

नई परम्पराऐं न डालते हुए त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाएंेःजिलाधिकारी, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के साथ ही साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को करें सुनिश्चित

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न समुदायों के संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में समिति के सदस्यों से समस्याओं एवं उनके निराकरण संबंधी सुझाव लिए। डीएम ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखते हुये पर्व को रीति-रिवाज के साथ मनायें। यह क्षेत्र हमेशा से आपसी भाईचारा व गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है। सभी धर्म शांति का संदेश देते हैं। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो जिला प्रशासन को अवगत कराऐं। समय रहते ही समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि एक-दूसरे की धार्मिक भावनाएंे आहत हों। चेहल्लुम त्यौहार के अवसर पर निकाले जाने वाले अलम परम्परागत मार्गों पर से ही निकाले जाएंे। अलम की ऊंचाई मानक के अनुरूप रहे। अनावश्यक रूप से कोई नई परम्परा ना डालें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी भी समुदाय की भावनायें आहत हों। जिला मजिस्ट्रेट ने त्यौहारों के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को मंदिरों सहित शोभायात्रा एवं जुलूस मार्गों पर साफ-सफाई व्यवस्था एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। जुलूस के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो, विद्युत विभाग को संबंधित मार्गों पर जर्जर एवं लटके तारों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही पथ प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाऐ। डॉ. दिनेश चन्द्र ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के अवसर पर निकाले जाने वाले शोभायात्रा एवं जुलूस संबंधी क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जुलूस वाले मार्गों का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाऐ कि कहीं पर भी गड्ढे और जलभराव की स्थिति न हो। संबंधित सभी अधिकारी समिति के सदस्यों से निरन्तर सम्पर्क में रहें। संबंधित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अन्य त्यौहारों की तरह ही इस पर्व को भी सकुशल संपन्न कराएं।
त्यौहारों के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर पूर्ण रोक लगायी जाए तथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाऐ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने जुलूस के एक दिन पूर्व ही चैक लिस्ट के अनुसार कार्य करने एवं जुलूस रूट पर पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने रूट पर पड़ने वाले पशु-पालकों को जुलूस निकाले जाने के समय से अवगत कराए जाने के संबंध में कहा कि जिस समय जुलूस चलेगा उस समय बाडे को बंद करके रखा जाए ताकि कोई भी पशु जुलूस के रास्ते में व्यवधान पैदा न कर सके। इसके साथ ही साथ नगर निकायों की कैटल कैचर को भी साथ में रखने के निर्देश दिए। जुलूस के समय पुलिस विभाग, मजिस्ट्रेट एवं संबंधित विभाग के अधिकारी साथ में रहें। आयोजकों से निरंतर समन्वय बनाकर रखें। यातायात की ड्यूटी पूर्व में ही निर्धारित करते हुए व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, सुरेन्द्र कपिल, महेन्द्र कुमार तनेजा, शीतल टण्डन, जामा मस्जिद प्रबंधक मौलवी फरीद, जयनाथ शर्मा, ब्रित चावला, आमिर खान, चिरंजीलाल पंत, मंसूर बदर, सरफराज खान, कृष्ण लाल ठक्कर सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?