राज्य
Trending
जनपद में प्रथम चरण 19 अप्रैल को होगा मतदान भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर होगी कार्यवाहीः डीएम
डीएम ने कलेक्ट्रेट में ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
शामली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 आचार संहिता के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 20 मार्च, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 27 मार्च, नाम निर्देशनों की संवीक्षा 28 मार्च, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 30 मार्च होगी। वहीं 19 अप्रैल को मतदान होगा। 4 जून को मतगणना होगी। डीएम ने बताया कि 6 जून को चुनाव पूर्ण रूप से संपन्न होगा। उन्हांेने बताया कि 16 मार्च से आदर्श चुनाव आचार संहित जनपद में लागू हो गयी है।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों को नामांकन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया कि ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यम से नामांकन दाखिल कर सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन की हार्ड कॉपी नामांकन हेतु निर्धारित स्थान पर जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को निर्वाचन में जनसभा, रैली आदि की अनुमति लेने हेतु सुविधा पोर्टल/ एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख निर्धारित की गयी है उससे अधिक खर्च नहीं कर सकता है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन ना हो यदि मतदाता को कोई प्रलोभन दिया जाता है तो उसके लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी इसलिए ऐसा न करें। बैठक में राजनीतिक दलों को निर्वाचन का कार्यक्रम, सामान्य सूचना, राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन हेतु आदर्श आचार संहिता पुस्तिका,उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों हेतु म्टड विवरणिका उपलब्ध कराई गई। बैठक में एडीएम सन्तोष कुमार सिंह, एसडीएम कैराना स्वप्लिन कुमार यादव, एसडीएम ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, अर्चना शर्मा डिप्टी कलेक्टर शामली, वरिष्ठ कोषाधिकारी अटल राज भास्कर सहित राजनीतिक दल से सुभाष चन्द जिला सचिव भारतीय जनता पार्टी, आलोक चौहान अधिवक्ता जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी शामली , संदीप राणा जिला सचिव इंडियन नेशनल कांग्रेस शामली, देवीदास जयंत जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी शामली, अशोक चौधरी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शामली, सत्यांशु वर्मा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी शामली, मनोज राणा प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी शामली मौजूद रहे।