जगदीप धनखड़ आज उपराष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ , CM योगी होंगे शामिल
बता दें कि 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी दिल्ली पहुंच चुके हैं
लखनऊ। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में यूपी की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगें। बता दें कि 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी दिल्ली पहुंच चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगें।
बता दें कि जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। उन्हें उपराष्ट्रपति के चुनाव में 528 वोट मिले थे। विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे और 15 वोट अवैध पाए गए। इस तरह धनखड़ ने विपक्षी उम्मीदवार को 346 मतों से पराजित किया है, उन्हें 74.36 प्रतिशत वोट मिला।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी। धनखड़ किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता गोकुल चंद्र धनखड़ खेती करते थे। धनखड़ पेशे से वकील हैं। जाने-माने वकीलों में इनके नाम आता है। वह पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था।