जगदलपुर और किरंदुल के बीच चलने वाली ट्रेने होंगी प्रभावित
छत्तीसगढ़ के बस्तर अचंल में रेलवे पुलों की मरम्मत का कार्य किए जाने के चलते किरंदुल जाने वाली यात्री ट्रेनों को जगदलपुर में रोका जाएंगा और किरंदुल तक यात्रियों के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं रहेगी।
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अचंल में रेलवे पुलों की मरम्मत का कार्य किए जाने के चलते किरंदुल जाने वाली यात्री ट्रेनों को जगदलपुर में रोका जाएंगा और किरंदुल तक यात्रियों के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं रहेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलों की मरम्मत का कार्य किए जाने के कारण किरंदुल जाने वाली ट्रेने जगदलपुर में रोकी जाएंगी। वाल्टेयर से चलकर जगदलपुर से होते हुए किरंदुल तक जाने वाली नाईट एक्सप्रेस और पैसेंजर का परिचालन विशाखापट्टनम से जगदलपुर के बीच किया जाएगा। 28-29 अप्रैल, 2-3 मई और फिर 6-7 मई को दोनों यात्री ट्रेनें जगदलपुर में रोक दी जाएंगी और अगले दिन यहीं से वापस विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगी। इस दौरान बचेली-किरंदुल की साइडिंग में लौह अयस्क की लोडिंग मालगाड़ियों में हो सकेगी, लेकिन यॉर्ड पूरी तरह से बंद रहेगा।