छेत्र के गांव बुडसेनी में खंड शिक्षा अधिकारी समेत अध्यापकों ने ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया
बालैनी। छेत्र के गांव बुडसेनी में खंड शिक्षा अधिकारी समेत अध्यापकों ने ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया बी ओ पिलाना सुभाष चंद के नेतत्व मैं लोगो को शिक्षा चोपाल मैं परिषदीय विद्यालयों की विशेषताओं के बारे में छोटी-छोटी जानकारी से अवगत कराया। डीईओ ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि सभी शिक्षा के महत्व को समझें और प्रतिदिन विद्यालय में बच्चों को भेजकर शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ विद्यालयों की भौतिक व्यवस्था को बनाने में अपना सहयोग दें।
ए आर पी श्री चित्रसेन ने विभाग से मिलने वाली सामग्री का प्रदर्शन किया प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने विद्यालय में हर महीने होने वाली एस एम सी वह पी टी एम बैठक में उपस्थित होकर अभिभावक व शिक्षकों के बीच में समन्वय बनाने का आह्वान किया और ग्रामीणों को बताया गया कि अपने आधार कार्ड को खाते से जोड़कर ड्रेस का आने वाले पैसे को लेकर बच्चों को ड्रेस बनवाएं और साफ स्वच्छ करके बच्चों को विद्यालय में भेजें राजवीर, मनोज, उपेंद्र, जगबीर, प्रधान अजय यादव, पिंटू लोकेश आदि मौजूद रहे।