चरथावल। दिन निकलते ही पुत्री संग थाने पहुंचे पीड़ित ने एक व्यक्ति पर पुत्री को गलत नियत से पकड़ने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की तो जांच में घटना झूठी निकली।पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त को हवालात की हवा खिलाते हुए आरोपी को शांतिभंग में जेल भेज दिया।
चरथावल थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि चरथावल में दिन निकलते ही 8.00 बजे थाने पहुंचे नय्यूम पुत्र इस्तयाक निवासी मौ० तगायान मुस्लिम कस्बा व थाना चरथावल ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री रेशमा की तहरीर लेकर थाना हाजा पर आया बताया कि विपक्षी नीटू पुत्र जय सिंह त्यागी नि० मौ० कानूनगोयान कस्बा व थाना चरथावल ने मेरी पुत्री के कन्धे पर हाथ मारकर गलत नियत से पकड़ना चाहा तथा हाथापाई की। इस तहरीर की जाँच उ0नि0 अजय कुमार त्यागी द्वारा की गयी तो पाया कि नय्यूम उपरोक्त का करीब 1 वर्ष पहले बच्चों में झगडे को लेकर विवाद हो गया था इसी की रंजिश मानते हुए विपक्षी नीटू पर अपनी पुत्री रेशमा को छेड़ने आरोप लगाया है जाँच से लगाये गये आरोप असत्य,मनघडन्त पाये गये। नय्यूम उपरोक्त द्वारा झूठी तहरीर देकर कस्बे में अशान्ति फैलाना चाहता है।पुलिस ने आरोपी को शान्तिभंग में जेल भेज दिया।