बड़ौत। स्थानीय चौधरी चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, छपरौली रोड, बडौत को दो वर्षीय नर्सिंग पाठ्यक्रम एएनएम की मान्यता मिल गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कालेज निदेशक डॉ. संजीव आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी, लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल, लखनऊ तथा चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ से संस्थान को मान्यता मिल गई है। डॉ. संजीव आर्य ने बताया कि यह एएनएम दो वर्षीय महिला प्रशिक्षण कोर्स है। संस्थान को 40 सीटों का आवंटन हुआ है।
संस्थान में एएनएम प्रशिक्षण में प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे। डॉ. संजीव आर्य ने बताया कि नर्सिंग क्षेत्र में असीम रोजगार के अवसर हैं। इसमें सरकारी गैर सरकारी प्राइवेट संस्थानों तथा विदेशों में भी जा सकते हैं। जिसकी सैद्धांतिक कक्षाएं चौधरी चरण सिंह इंस्टिट्यूट और प्रयोगात्मक इंटर्नशिप प्रैक्टिकल ट्रेनिंग जिला संयुक्त चिकित्सालय, बागपत मे होगी। एएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम सभी छात्राएं सेवा में कार्यरत हैं। कॉन्फ्रेंस का संचालन डॉ. अशोक कुमार ने किया। मुख्य रूप से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अरुण आचार्य कृष्णपति महाराज की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डॉ. ओमपाल धनकड़, डॉ. जावेद अली, अंकित मलिक, हरिप्रकाश पवार, राहुल सिंह, शिवानी तोमर, हिमांशी तोमर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।