मेरठ
Trending

चोरों ने की वारदात, फलावदा में चालू बिजली लाइन से ट्रांसफार्मर चोरी

फलावदा। (शुभम अग्रवाल), क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग इन दिनों सक्रिय है। गिरोह अभी तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। रविवार रात को फलावदा काले सिंह मंदिर स्थित से एक ट्रांसफार्मर चोर चुरा ले गए। सोमवार सुबह ट्रांसफार्मर चोरी होने का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हुआ। फलावदा में रविवार रात को चोरों ने बिजली ट्रांसफार्मर को निशाना बनाया।

स्थानीय निवासी ने बताया कि उसके घर के पास सिंगल फेस का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। देर रात को लाइट चली गई, सुबह देखा तो घर के पास लगे पोल से ट्रांसफार्मर गायब था। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। चोरों ने रविवार देर रात कस्बे में काले सिंह मंदिर के समीप लगे बिजली के ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया। इस घटना से कई मोहल्ले प्रभावित हुए हैं। इसके संबंध में जेई ने थाने में तहरीर दी है।

फलावदा बिजलीघर के अवर अभियंता विनीत कुमार ने बताया कस्बे में बाहरी छोर पर काले सिंह मंदिर के समीप विद्युत निगम का कस्बे में सप्लाई देने के लिए 400 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा था। जिसका चोरों ने देर रात सामान चोरी कर लिया। ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने से कस्बे के मोहल्ला जोगियान, कानी पट्टी, पछाली पट्टी आदि में बिजली से आपूर्ति बाधित हो गई।

विनीत कुमार ने बताया हालांकि दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़कर बिजली आपूर्ति को सुचारू किया गया। घटना के संबंध में विनीत कुमार ने थाने में चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। इससे पूर्वी चोरों ने क्षेत्र के जंगलों में स्थित कृषि किसानों के ट्यूब वालों पर से भी ट्रांसफार्मर और 12 मोटर चुराकर ले गए थे । अभी चोरी की इन वारदातों से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।

बीते वर्ष फलावदा बड़गांव चौपाले पर ऐसी ही वारदात हुई थी जिसमें ट्रांसफॉर्म चोरी कर ले गए थे परंतु आज तक कोई खुलासा नहीं हो पाया।मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अंदर हड़कंप मचा है. जांच के दौरान अब तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिरकार चोरों ने इस वारदात को कैसे अंजाम दिया है. हालांकि स्थानीय लोग बिजली विभाग के कर्मियों पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बिना कर्मियों की मिलीभगत से ऐसा संभव नहीं हो सकता है, क्यों कि ट्रांसफार्मर चोरी करने में चोरों को घंटो समय लगा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?