हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक युवक का शव मिला है. आरोप है कि बनभूलपुरा बवाल में उपद्रवियों की गोली लगने से युवक की मौत हुई है. मृतक का नाम प्रकाश कुमार है , जो कि बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला है.वह घर से काम की तलाश के लिए उत्तराखंड गया था. युवक का शव बनभूलपुरा में इंदिरानगर गेट के पास रेलवे पटरी पर मिला. पुलिस ने शव को शुक्रवार को बरामद किया था. हल्द्वानी प्रशासन ने युवक की शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दे दी है. सूचना के बाद परिवार के सदस्य हल्द्वानी पहुंच चुके हैं. गुरुवार को बनभूलपुरा में बवाल हुआ था. बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा व नमाज स्थल को हटाने के दौरान हिंसा हुई. एक समुदाय के सैकड़ों उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम व प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया. इसके बाद आगजनी भी की. 100 से अधिक वाहनों और बनभूलपुरा थाने को फूंक दिया गया . इस बीच अगले दिन बनभूलपुरा के पास रेलवे पटरी पर 26 साल के एक युवक का शव बरामद किया गया. उसके सिर पर तीन गोलियों के निशान थे.
शनिवार को युवक की पहचान भोजपुर जिले बड़हरा थाना क्षेत्र के छिनेगांव निवासी श्याम देव सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार सिंह के रूप में की गई. मां इंदु देवी और पांच बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रकाश का छोटा भाई आकाश कुमार सिंह है. प्रकाश की अभी शादी नहीं हुई थी. घरवालों का कहना है कि प्रकाश पहले भी उत्तराखंड जा चुका था. पुलिस को प्रकाश के शव के पास आधार कार्ड और मोबाइल मिला था.
प्रकाश की बहन मधु सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पूरे दिन परिवार से बात नहीं हुई था. उसका मोबाइल बंद बता रहा था. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर मोबाइल ऑन हुआ. तब घर से फोन किया गया तो वहां किसी पुलिस वाले ने उठाया और इस घटना की सूचना दी. बताया की प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया है, आपलोग जल्दी से हल्द्वानी आ आइये. इसके बाद प्रकाश के जीजा पिंटू जो कि दिल्ली में रहते हैं, वो हल्द्वानी पहुंचे. जीजा ने बताया कि प्रकाश को गोली लगी है और उसकी मौत हो गई है. मधु सिंह ने सरकार से मांग की है कि उसके घर में कमाने वाला एक भाई था. सरकार परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजा दे.