घर घर केसरिया ध्वज कार्यक्रम के तहत निशुल्क ध्वज वितरण
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ पंजीकृत के मुख्य संरक्षक युगलकिशोर गर्ग द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर घर घर हो केसरिया ध्वज कार्यक्रम के तहत निशुल्क केसरिया ध्वज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ वितरण टीम को ध्वज देते हुए किया।
बड़ौत। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ पंजीकृत के मुख्य संरक्षक युगलकिशोर गर्ग द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर घर घर हो केसरिया ध्वज कार्यक्रम के तहत निशुल्क केसरिया ध्वज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ वितरण टीम को ध्वज देते हुए किया।
नगर की सराय रोड स्थित संजय एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक युगल किशोर गर्ग ने कहा कि संगठन का उद्देश महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर घर घर केसरिया ध्वज लगवाने का है जिस से समाज में प्रेम और एकजुटता बढे।
सगठन के राष्टीय प्रभारी डा राजीव गुप्ता ने कहा की संगठन अधिक अधिक घरों में ध्वज लगाने का आव्हान करता है।
प्रदेश आई टी सेल प्रभारी सचिन गुप्ता ने बताया कि संगठन की टीम हर जगह, हर शहर में कार्यक्रम सफल बनाने में लगी हुई है।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राममोहन गुप्ता ने कहा कि संगठन पूर्व में 1000 ध्वज निशुल्क वितरण का निर्णय लिया था लेकिन संगठन के कार्यकर्ताओ के उत्साह को देखते ही अभी तक 2500 ध्वज वितरण हेतु मंगवाए जा चुके है।
इस अवसर पर राममोहन गुप्ता, संजय कुमार गर्ग, मुदित जैन, सचिन गुप्ता, नितिन गुप्ता, विवेक गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, नीरज गर्ग, मनोज गुप्ता, विकास गुप्ता आदि उपस्थित रहे।