ग्राम बिसौला के आने को लोगों ने उप जिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन सौंप कर सस्ते गल्ले की दुकान में हुई धाधली का आरोप लगाया l
मवाना मेरठl मवाना तहसील क्षेत्र के गांव बिसौला के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया ग्राम बि शो ला मैं ब्लॉक मवाना तहसील रहने वाले अनेकों लोगों ने ग्राम में 18 8 2023 को ग्राम की एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन ग्राम प्रधान में ग्राम सचिव के द्वारा ग्राम में बिना किसी सूचना के गुपचुप तरीके से गांव के अपने पक्ष के एक ही व्यक्ति अनुज पुत्र रतिराम को बुलाकर ग्राम की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन कर दिया गया जबकि ग्राम में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन सार्वजनिक रूप से अनाउंसमेंट कराकर गांव की खुली बैठक कर लोगों की चाहत के अनुरूप पात्र व्यक्ति को आमंत्रित किए जाने का नियम है लेकिन अज्ञात सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि ग्राम प्रधान में सचिन के द्वारा इस सरकारी सस्ते गल्ले की के आवंटन में ₹100000 की रिश्वत ली गई हैl
इस बाबत को लेकर गांव के लोगों में रोज व्याप्त गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर अपने स्तर से इसलिए इस किए गए आवंटन के संबंध में जांच कर कर दोषी पाए जाने वाले ग्राम प्रधान में सचिन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की वह दोबारा ग्राम सभा में सार्वजनिक रूप से मन्नड़ी कराकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन करने की फरियाद की गई महिपाल सिंह लकी जयपाल फूल सिंह करण देवेंद्र संदीप बिरजू सोनू सुनील कुमार सोनिका सैनी उमा नेहा सुनील कुमार मामचंद विजय पाल शिवराज अंकित कुमार आर्यन सैनी मीनू कुमार वीरू सोनू सैनी महिपाल सिंह रीना अनिल राजन डोली तेजपाल अंकित शिवकुमार जयपाल फूल सिंह रजनी सनम पुष्पा जयपाल जसवंत कश्यप सविता कश्यप मुनि संध्या नाथन अंकित सैनी बाल किशन अनीता आकाश राकेश ईशा संजीव भूपेंद्र सिंह ललित चमेली हरेंद्र सैनी सपना आशा गीत सुरेश महिपाल कमलेश गौरव शिवम आदि आने को लोगों हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव को सोपा ग्राम बिसौला के आने को लोगों ने उप जिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन सौंप कर सस्ते गल्ले की दुकान में हुई धाधली का आरोप लगाया l