राज्य
Trending

ग्राम चैरा खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित,दिये गये प्रमाण पत्र

सहारनपुर को उत्कृष्ठ बनाने में सभी जनपदवासी सहयोग करेंगे तो ही विकसित भारत की यात्रा सफल होगीःमांगेराम चैधरी
सहारनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चैधरी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की उपस्थित में विकासखण्ड पुंवारका की ग्राम पंचायत चैरा खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चैधरी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाऐं पात्रों तक सीधे पहुंच रही हैं। अब योजना का लाभ पात्र को सीधे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनओं को घर-घर तक पहंुचाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार के साथ-साथ आमजन की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वे यात्रा में भाग लें एवं शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का जो दूरदर्शी निर्णय लिया है इसके गवाह हम सभी है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 में भारत के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए सक्षम नागरिक के रूप में काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि विकसित भारत के लिए जो संकल्प लिया गया है उसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता एवं निरंतर प्रयास जरूरी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में ग्यारह एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर आमजन को शासकीय योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ ही पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह यात्रा गांव के साथ ही नगरीय क्षेत्रों में भी निरंतर चल रही है। योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के साथ ही अनुभव भी साझा किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना एवं नैनो उर्वरक की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर जानकारी दी गयी एवं पात्रों को योजना से जोड़ा गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जगपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?