ग्राम अलीपुर मोरना निवासी जगदीश पुत्र धनीराम ने पेट्रोल डालकर लगाई आग बचाने उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने अपना को डालकर आग बुझाने का प्रयास किया
मवाना, मेरठ। ग्राम अलीपुर मोरना निवासी जगदीश पुत्र धनीराम मवाना तहसील मुख्यालय पर धरना स्थल पर पेट्रोल डालकर लगाई आग। आनंद फानन में उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने अपना कोर्ट निकालकर ही जलते हुए जगदीश पुत्र धनीराम के ऊपर डाल दिया और खुद भी आग बुझाने लग गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक अनिल कुमार ने प्राथमिक की उपचार देकर मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया लगभग 75% जगदीश पुत्र धनीराम जल गया उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव खुद एंबुलेंस के साथ जाकर किस को भर्ती कराया।
जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक सामने ही नगर पालिका मैदान में नगर पालिका परिषद मवाना के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम में बेहतर मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए थे जैसे ही घटना का मंत्री जी को पता लगा तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मामा ना पहुंचे और घटना की जानकारी ली मीडिया को पूछते हुए बताया मैंने अधिकारियों से कहा था फसल काटने के बाद विभाग अपनी जमीन को कुर्क कर ले लेकिन नहीं माने जो भी दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
घटना घटना की जानकारी लेने पहुंचे एडीएम ए नेवारी की से तहसीलदार मवाना के साथ मीटिंग की और जिसमें बारीकी से तथ्यों की जानकारी की को कार्यालय से अटैच कर्मचारियों ने भाग कर आग जलते हुए किसान को बचाने का प्रयास किया और खुद भी झुलस गए पीड़ित की जेब से प्रार्थना पत्र मिला डीएम दीपक मीणा ने लिया संज्ञान वन विभाग की जमीन पर जगदीश पुत्र धनीराम ने खाता संख्या 178 गेहूं यह जमीन वन विभाग की बताई जा रही है किसान ने खेत में गेहूं की फसल बोई हुई थी जिसको कुर्क करने के लिए कर्मचारियों अधिकारियों ने ट्रैक्टर चलवाया इससे जुझाव होकर किस ने पेट्रोल डालकर लगाई आग।