ग्रामीणों ने फर्जी तरीके से राशन डीपू नाम कराने का लगाया आरोप
कुन्डा खुर्द के राशन डीलर की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूर्व राशन डीलर व उसका परिवार दूसरे गांव का निवासी है।
गंगोह। गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडा खुर्द में सरकारी राशन की दुकान मृतक शरीफ पुत्र जूसा निवासी बासदई के नाम थी। पूर्व राशन डीलर शरीफ की फरवरी माह में मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बाँसदई निवासी इंतजार पुत्र शरीफ सरकारी राशन की दुकान फर्जी तरीके से अपने नाम कराने की जुगत में लगा हुआ है। इमरान, शहजाद,आरिफ, साजिद,मेहबूब, जावेद, आसू, साबिर, जमील,यासीन, खुरसेद, आबिद, रियासू, इरफान, फुरकान, नदीम, नियामत, सरवर गसीटू, अलिजान, इस्माइल, गफ्फार, फुरकान, गुलशेर, समशेर आदि ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार खाद्य विभाग अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। बता दें कि पूरा मामला गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडा खुर्द की सरकारी राशन की दुकान प्रकाश में आया है। जहां सरकारी राशन की दुकान पहले भी बाँसदई गांव का निवासी चला रहा था और अब उसका पुत्र इन्तजार फर्जी कागज बनाकर राशन की दुकान हड़पने की कोशिश कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुंडा खुर्द के किसी भी व्यक्ति के नाम राशन की दुकान की जाऐ ताकि उन्हें सरकारी खाद्यान्न लेने में भी आसानी हो सके। परन्तु बड़ी बात यह है कि सिकंदरपुर निवासी फर्जी तरीके से अपने कागजात दिखाकर राशन की दुकान को हड़पना चाहता है। जिसका सभी कुंडा खुर्दवासी पुरजोर विरोध करते हैं और खाद्य विभाग से अपील करते हैं कि मामले की सही जानकारी करके राशन की दुकान कुंडा खुर्द के ही नाम की जाऐ अन्यथा ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस सम्बंध में खाद्य विभाग के नकुड़ इंस्पेक्टर दीपांकर शर्मा ने बताया कि कुन्डा खुर्द के राशन डीलर की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूर्व राशन डीलर व उसका परिवार दूसरे गांव का निवासी है। उसकी जांच कराई जा रही है अगर जांच में सही पाया गया तो उनको किसी भी सूरत में दुकान आवंटित नहीं की जाएगी बल्कि गांव के लोगों को दी जायेगी।