गोरखपुर में बेकाबू कार ने तीन को रौंदा,दो मरे
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गोरखनाथ क्षेत्र में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर फुटपाथ पर सो रहे दो मजदूरों की मृत्यु हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गोरखनाथ क्षेत्र में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर फुटपाथ पर सो रहे दो मजदूरों की मृत्यु हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोरखनाथ पुल पर यह हादसा उस समय हुआ जब महराजगंज की तरफ से आ रही कार ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास पर फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रौंदते हुये पलट गयी।
इस हादसे में तीन मजदूर कार के नीचे दब गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुयी है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में कार चालक समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।