बहसूमा। नगर के मोहल्ला सड़कवाला में स्थित कशरेवा वाली माता पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पशुओं के अवशेष डाल दिये। जब मामला हिंदू संगठन के लोगों को पता लगा तो वह मौके पर पहुंचकर शरारती तत्व के खिलाफ जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों को कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों की तहरीर पर जांच में जुट गई है।
पुलिस शरारती तत्व को तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुट गई है। बताते चले कि नगर के मोहल्ला सड़कवाला में स्थित कशरेवा वाली माता पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पशुओं का अवशेष डाल दिये। जिससे माहौल खराब करने की कोशिश गई है। जब अवशेष का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं नीशु रस्तोगी, सभासद दीपक गुर्जर, अध्यक्ष सचिन सुकड़ी, पूर्व सभासद विशाल शर्मा, भाजपा नेता अमित गोयल, सभासद पुत्र मनीष अहलावत एवं सैकड़ो लोगों के साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर मामले से अवगत कराते हुए मौके पर बुला लिया और उनके सामने हंगामा करना शुरू कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस शरारती तत्व में एक काम किया है वह कस्बे की फिजा बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती तत्व को पकड़कर रासुका के तहत जेल भेजा जाये। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत करा दिया। इस बाबत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शरारती तत्व के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिस शरारती तत्व यह काम किया है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उप निरीक्षक शुभम गुप्ता की टीम को लगा दिया गया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खगालनी शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर शरारती तत्व को जेल भेजा जाएगा।