गुर्जर समाज की पंचायत को प्रशासन ने रोका। युवाओं को किया थाने और घर में नजरबंद समाज में आक्रोश
मवाना, मेरठ। सम्राट मिहिर भोज जयंती के दौरान दर्ज हुए मुकदमें के विरोध में प्रस्तावित गुर्जर महापंचायत पुलिस की सख्ती के सामने कहीं टिक नहीं पाई। कुछ लोगों को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया और मखदूमपुर रोड पर कई स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सीओ मवाना आशीष शर्मा स्वयं मामले की कमान संभाले रहे और पंचायत करने की मंशा को विफल कर दिया। पंचायत को असफल कराने से समाज में भाजपा सरकार व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। महापंचायत की ऐलान करने वाले मुख्य रूप से आकाश गुर्जर की तलाश में पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह सुबह से ही फरार हो गया।
यह था मुद्दा पंचायत की घोषणा कुछ दिन पूर्व मवाना नगर में सम्राट मिहिर भोज की जयंती को लेकर जबरन जुलूस निकालने की कोशिश करने वाले 37 नामजद व 75 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमें के विरोध में आकाश गुर्जर ने सोशल मीडिया के माध्यम से 26 सितंबर को नवजीवन किसान पीजी कॉलेज में गुर्जर महापंचायत का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद से ही पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई थी। वहीं, कॉलेज ने पुलिस-प्रशासन को पत्र भेजकर महापंचायत के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शासन प्रशासन के दबाव में आकर कॉलेज द्वारा पंचायत होने से मना करने के बाद आयोजकों के पैर उखड़ना लाजमी था और पुलिस की ओर से भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
कुछ हुए थाने व घरों में पुलिस द्वारा नजरबंद, आयोजक हुआ फरार
मंगलवार सुबह से ही सीओ मवाना आशीष शर्मा के निर्देशन में मवाना व हस्तिनापुर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई थी। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर मवाना खुर्द पुलिस चौकी ले जाया गया और कुछ को उनके घर में ही नजर बंद कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। मुख्य आयोजक आकाश गुर्जर के निवास सहित कई संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अलीपुर मोरना गांव के चौराहे पर पंचायत करने जा रहे हैं, लेकिन सीओ मवाना आशीष शर्मा के साथ इंस्पेक्टर हस्तिनापुर रमेशचंद शर्मा, इंस्पेक्टर मवाना कुलदीप सिंह के साथ मय फोर्स पहुंचे और शाम तक डेरा डाले रहे। इसके अलावा मखदूमपुर मार्ग पर पलड़ा-दरियापुर चौराहे पर इंस्पेक्टर क्राइम मवाना रामबीर सिंह पीएसी बल के साथ तैनात रहे। नवजीवन किसान पीजी कॉलेज पर भी पुलिस तैनात रही।
भारतीय किसान यूनियन अ प्रदेश सचिव व अखिल भारतीय गुर्जर देवनारायण सेना के प्रदेश महासचिव मोनू पंवार को उनके घर पर सुबह ही हाऊस अरैस्ट कर दिया। मवाना थाना पुलिस के द्वारा सुबोध गुर्जर गांव बड़ी
राजत गणेशपुर को मवाना में बंदी बनाए रखा है मवाना गुड मंडी में संदीप सेठी के मकान पर दीपक मनीष दरियापुर संदीप बाली विपिन सकोटी रिंकू मणि सुमित मवाना आदि अन्य को घर पर ही नजर बंद रखा
भाकियू अ प्रदेश सचिव की तरफ से खास समर्थन का ऐलान। पुलिस की सख्ती से आयोजक की महापंचायत करने की इच्छा को सरकार ने नाकाम कर दिया। जिसके कारण गुर्जर समाज में बहुत आक्रोश है समाज के नौजवानों का कहना है शासन प्रशासन भाजपा सरकार गुर्जर समाज का उत्पीड़न कर रही है युवाओं के मुकदमे लगाना युवाओं को मानसिक उत्पीड़न करने जैसा है जो बर्दाश्त नहीं होगा।