गुडग़ांव जिले में कोरोना संक्रमितों की फिर से बढऩे लगी है संख्या
लोग कोरोना को ले रहे हैं हल्के में, लापरवाही पड़ सकती है भारी
गुडग़ांव,(अशोक)। कोरेाना महामारी का प्रकोप देश के विभिन्न
प्रदेशों में बहुत कम हो गया है। इसी के चलते हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों की सरकारों ने भी कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को भी हटा लिया है। लेकिन साथ ही प्रदेश सरकारों ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।
हरियाणा प्रदेश के गुडग़ांव जिले को छोडक़र अन्य जिलों में कोरेाना के
मामले न होने के बराबर ही हैं। गुडग़ांव में ही प्रतिदिन कोरोना संक्रमित
आज भी मिल रहे हैं। एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव रेट .73 प्रतिशत था लेकिन गुडग़ांव में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। यह रेट अब 3.89 प्रतिशत हो गया है। यानि कि संक्रमण दर फिर से धीरे-धीरे बढऩी शुरु हो गई है। गत माह प्रतिदिन संक्रमितों के मिलने की संख्या करीब 2 दर्जन रही थी। अब यह संख्या 50 के पार भी पहुंच चुकी है। चिकित्सकों का कहना है कि लोगों ने कोरोना को हल्के में लेना शुरु कर दिया है। रमजान व नवरात्र का समय चल रहा है। धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, लेकिन उन्होंने मास्क लगाना बंद कर दिया है। सामाजिक दूरी का पालन तो किया ही नहीं जा रहा। खान-पान में भी लापरवाही बरती जा रही है। इसलिए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩी शुरु हो गई है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना की चौथी लहर आने से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने कोरेाना जांच की ओर ध्यान देना भी बंद किया हुआ है।