राज्य
Trending

गहलोत ने माही परियोजना के विभिन्न कार्यों के लिए 545 करोड़ रूपए किए मंजूर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले में माही परियोजना के नहरी तंत्र एवं वितरिकाओं के सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार के विभिन्न कार्य कराने के लिए 545 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की हैं।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले में माही परियोजना के नहरी तंत्र एवं वितरिकाओं के सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार के विभिन्न कार्य कराने के लिए 545 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की हैं।

इस कार्य से लगभग 80 हजार हैक्टेयर भूमि के सिंचाई जल की दक्षता में वृद्धि होगी। बांसवाड़ा जिले की तहसील बांसवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, आनंदपुरी, बागीदौरा, तलवाड़ा, अरथुना में स्थित परियोजना के कमांड क्षेत्र में स्थित किसानों को लाभ मिलेगा। उन्हें सिंचाई के लिए आवश्यक जल की सुनिश्चितता हो सकेगी।

श्री गहलोत की इस स्वीकृति से बांयी एवं दांयी मुख्य नहर के सहित सात नहरी तंत्र है, जिनका सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार होगा। इसमें दांयी मुख्य नहर एवं इसके नहरी तंत्र की आर डी 0 से 71.62 किलोमीटर करणपुर वितरिका एवं इसके वितरण तंत्र, गेनोरा, लोहारिका, आसोड़ा और खोदन वितरिकाओं एवं इसके वितरण तंत्र, नरवाली वितरिका, काण्डव माईनर, जगपुरा नहर, हारों नहर एवं इसके वितरण तंत्र की मरम्मत के कार्य होंगे।

बांयी मुख्य नहर 0 से 15 कि.मी एवं भूंगड़ा नहर वितरण तंत्र, 15 किलोमीटर से 36.12 किलोमीटर, छींछ वितरिका, बागीदौरा माईनर व इसके वितरण तंत्र, अरथुना वितरिका आर.डी 2.5 कि.मी से 41 किलोमीटर (टेल) एवं परसोलिया वितरिका एवं इसके नहरी तंत्र, भीखा भाई सागवाड़ा आरडी 0 से 8 किलोमीटर एवं इसके नहरी तंत्र, निठुआ वितरिका एवं इसके नहरी तंत्र, भीखाभाई सागवाड़ा आर.डी 75 से 78.88 किलोमीटर मरम्मत एवं पुर्नरूद्धार के कार्य होंगे।

उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?