मोरना। दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल पेराई सत्र के शुभारंभ होने के बाद गन्ने की पर्ची जारी नही किए जाने से गुस्साएं किसान शुगर मिल में पहुंचे तथा तत्काल पर्ची जारी करने की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद प्रधान प्रबंधक ने 25 हजार कुंतल गन्ने का इंडेट जारी कर दिया।
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी, गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन अजय कुमार, भाकियू के पुष्पेंद्र प्रधान, राजीव चेयरमैन, मेनपाल प्रधान, अजय कुमार, फोंदी, तरूण, धीरेंद्र, अनिल, प्रवीण, रवि प्रकाश, जोगेंद्र आदि किसान सोमवार की सुबह दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल कार्यालय में पहुंचे तथा प्रधान प्रबंधक से मिलकर बतायाकि मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ शनिवार को किया जा चुका है लेकिन गन्ने का इंडेट जारी नही किया गया है। किसानों को गेहूं व बरसी की बुवाई करनी है इसलिए किसानों को तत्काल पर्ची भेजी जाए। जिसके बाद प्रधान प्रबंधक अजय कुमार राय ने एक नवंबर के लिए 25 हजार कुंतल गन्ने का इंडेट जारी करा दिया। इस दौरान मुख्य गन्ना अधिकारी अंकित कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ऋषिपाल सिंह, ईडीपी मुकेश वर्मा, कालूराम आदि मौजूद रहे।