जनपद स्टेडियम में आयोजित युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण खेल लीग UPRSL के अंतर्गत जनपद स्तरीय एथेलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने फीता काटकर किया । डा. निर्वाल ने प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की ।विदित रहे कि इस प्रतियोगिता में जनपद के 9 विकासखंडों की लगभग 20 टीमें और लगभग 600 सौ प्रतिभागी भाग ले रहे है।
आयोजकों एवं उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुंख्य मंत्री मा.योगी जी की महत्वाकांशी योजना खेलेगा यूपी ,बढ़ेगा यूपी के द्वारा युवाओं को खेल के क्षेत्र में बढ़ने और युवाओं के लिए नौकरी के साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने सुनहरा अवसर प्रदान किया है।
खेल प्रतियोगिताएं युवाओं के लिए भविष्य निर्माण का सर्वोत्तम मार्ग है ।खेल के दम पर कई युवा अधिकारी बने और उन्होंने अपना शानदार भविष्य निर्माण किया जो सभी युवाओं के लिए प्रेरणा प्रद है ।जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार ने भी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए संबोधित किया।
क्रीड़ा प्रभारी सन्नी कुमार ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों के बारे में समझाया ।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्य राज त्यागी , यातायात इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह , मांगेराम अध्यक्ष युवा समिति ,रामपाल सिंह सचिव कबड्डी संघ ,नवीन कुमार ,बिलाल अहमद ,जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रामकुमार शर्मा ,अक्षय शर्मा ,क्षेत्रीय युवा अधिकारीगण सहित अनेक खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।