बागपत
Trending

खेल नशे व आपराधिक प्रवृत्ति से दूर रहने का माध्यम- डा अनिल आर्य

खेल व्यक्ति के मन ओर तन दोनों को स्वस्थ रखता है- डॉ अनिल आर्य

 

बरवाला गांव में आयोजित शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में 22 टीमों ने प्रतिभाग किया।शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रालोद के वरिष्ठ नेता डा अनिल आर्य ने फीता काटकर किया।

उन्होंने जयंत चौधरी के संदेश युवाओं तक पहुंचाते हुए युवाओं से अपील की कि वह नशा और आपराधिक मामलों से दूर रहकर खेलों में रुचि लें, उन्होंने यह भी कहा कि खेल व्यक्ति के मन ओर तन दोनों को स्वस्थ रखता है, उन्होंने गांव के जिम्मेदारों का आह्वान किया कि वह गांव में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए आगे आए उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी अपनी सांसद निधि को खेलों के लिए समर्पित किया हुआ है।

खेल सिर्फ खेल नहीं होते इनसे अनेक संसाधन भी खड़े होते हैं। प्रतियोगिता में 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले सेमीफाइनल में आर सी कल्ब दिल्ली व विनीत क्लब बड़ौत के बीच हुआ जिसमे विनीत क्लब बड़ौत ने फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरे सेमीफाइनल में फुगाना की टीम ने दाहा क्लब की टीम को हराया।

फाइनल फुगाना व विनीत क्लब बड़ौत की टीमों के बीच हुआ, जिसमें विनीत क्लब बड़ौत की टीम विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर डा अनिल आर्य ने सम्मानित किया

इस अवसर पर गजेंद्र मुखिया, धीरज तोमर, उज्जवल तोमर, नरेश तोमर व‌ डॉ सुशील वत्स आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?