राज्य
Trending
खेत के निकट आराम कर रहे लोगों को कार चालक ने मारी टक्कर, दो की मौत
कार चालक कार सहित हुआ फरार, कार सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस जांच में जुटी
सरधना (मेरठ)। सरधना थाना क्षेत्र के अटेरना गांव के निकट सड़क के किनारे बैठकर आराम कर रहे एक बालक सहित चार लोगों को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी जिसमें चारों घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर देख परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव अटेरना गांव निवासी सुरेश कोरी पुत्र सुरेंद्र सुशील जाटव पुत्र जिले सिंह,तीरथ तथा वंश रविवार की सुबह खेत में काम करने गए थे कुछ कार्य कार्य निपटाने के बाद चारो आराम करने के लिए लगभग 10:00 बजे सड़क किनारे खड़े पेड़ की छांव में बैठ गए। इसी बीच गांव रुहसा की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई और चारों को रौंद दिया। इससे पहले की कोई कुछ समझा पता कर चालक कार को लेकर मौके से गांव के बीच से निकलकर फरार हो गया।
चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में कामंकर रहे लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और सभी घायलो को उठाकर पल्लवपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान 45 वर्षी सुरेश तथा 44 वर्षीय सुशील की मौत हो गई, 12 वर्षीय वंश पुत्र मृतक सुरेश और तीरथ सिंह को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना कर भाग रही कार गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। वहीं ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। एक साथ हुई दो लोगों की मौत से जहाँ मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है वहीँ गांव में शोक की लहर है। सरधना थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।