मेरठ
Trending

खिवाई में जन सभा को संबोधित करने नहीं पहुंचे अखिलेश यादव 

 अखिलेश यादव ने मोबाइल कॉल पर ही जनता से की अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील 

सरधना, (मेरठ)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मंगलवार को बागपत लोक सभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी अमर पाल शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करने के लिए क़स्बा खिवाई मोड़ पर पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचे जिसके चलते अखिलेश यादव को सुनने पहुंचे लोगों को निराश लौटना पड़ा। बागपत से भाजपा प्रत्याशी अमर पाल शर्मा के पक्ष में मेरठ जनपद के खिवाई मोड़ पर हुई जनसभा मे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश से पहले चरण में चली हवा यूपी में भाजपा का सफाया कर देगी। क्योंकि भाजपा के शासन में सभी वर्ग परेशान हैं युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा जिसके चलते उनके विवाह तक भी नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले के चुनाव में जुमला दिया था और अब गारंटी की बात कर रहे हैं, उनकी गारंटी फेल साबित होगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक झटके में सेवा की भर्ती को चार साल तक समेट दिया कहीं ऐसा ना हो कि पुलिस वालों की भर्ती भी तीन साल की कर दी जाए। उन्होंने कहा की यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है यदि इस बार चूक करदी तो आगे हो सकता है आप से मताधिकार ही छीन लिया जाए। भाजपा का इस बार का नार 400 पार का है लेकिन जनता 200 भी पार नहीं करने देगी।
जनसभा को बागपत प्रत्याशी अमरपाल शर्मा, मुज़फ्फर नगर लोक सभा क्षेत्र प्रत्याशी पूर्व सांसद हरेंद्र मालिक, सरधना विधायक अतुल प्रधान,पूर्व राजयमंत्री मौलाना जावेद आबदी, पूर्व राज्यमंत्री तराबुद्दीन, फजर मोहम्मद,माजिद चौहान, सपा जिलाध्यक्ष विपिन चैधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला आदि ने भी संबोधित किया। लोगों को बताया गया कि अखिलेश यादव जी का हेलीकॉप्टर तेज हवा चलने का कारण खिवाई में नहीं उतर पाया जिसके चलते उन्हें यहाँ से वापस लौटना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?