बागपत
Trending

खाद सुरक्षा की टीम ने 86लाख रुपए का माल किया सीज

बागपत (विनीत कौशिक)। जिलाधिकारी से राज कमल यादव जी के निर्देशन में जनपद में खाद सुरक्षा टीम द्वारा मिलावटी सामग्रियों के प्रति ब्रह्द अभियान चलाया जा रहा है जिसकी निरंतर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा श्री मानवेंद्र सिंह निगरानी कर रहे हैं खाद सुरक्षा टीम ने बड़ौत में जग्गी डेयरी, सन्मति एग्रोफूड, सुशील कुमार दुकान से मिल्क पाउडर ,पाम ऑयल के सैंपल लिए थे जिनमें संदिग्ध होने पर 11 सैंपल को लखनऊ लैब भेज दिया गया है और मौके पर ही मिल्क पाउडर के 843 बोरे, पाम आयल के219 टीन मौके पर सीज किए गए हैं खाद सुरक्षा की टीम ने बड़ोद की तीन दुकानों पर लगभग ₹86 लाख रुपए का माल सीज किया है ,खाद सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जनपद में ब्रह्द अभियान चलाया जा रहा है जिन प्रतिष्ठानों पर नकली मावे की मिठाइयां तैयार की जा रही हैं ऐसी दुकानों की भी आम व्यक्ति जानकारी दें जिससे कि उन पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके मिलावटी मिठाइयां जनपद में विक्रय नहीं होंगी जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं।

सहायक आयुक्त खाद सुरक्षा मानवेंद्र सिंह ने जनपद के भगत जी स्वीट्स परम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और साफ सफाई के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोई मिठाई जनपद में ओवर रेट नहीं बिक्री होगी और गुणवत्ता की मिठाई जनपद में विक्रय होगी। यह सूचना बागपत से जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी जी ने दी लेकिन जब हमने बातों को जानने के लिए सहायक आयुक्त खाद सुरक्षा मानवेंद्र सिंह से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन भी नहीं उठाया उसके बाद इन बातों के लिए हमने बागपत के डीएम से बताई लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी भी आला अधिकारी का फोन नहीं आया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?