देश
Trending

खराब मौसम में फंसा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर, इमरजेंसी लैंडिग

कोलकाता। खराब मौसम की वजह से कम दृश्यता के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर आसमान में फंस गया, जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर जलपाईगुड़ी के क्रांति से बागडोगरा के लिए रवाना हुईं। तभी आसमान में बादल घिरने की वजह से अंधेरा छा गया और भारी बारिश शुरू हो गई। पायलट ने तुरंत हेलीकॉप्टर को साफ आसमान की ओर मोड़ दिया। कुछ ही देर में उन्हें सेवक एयरबेस नजर आया। उन्होंने वहां आपात लैंडिंग कराई। मुख्यमंत्री सहित हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

मंगलवार को मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी के मालबाजार में बैठक की। बैठक दोपहर एक बजे खत्म हुई। इसके बाद ममता जलपाईगुड़ी के क्रांति से हेलिकॉप्टर से बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं। मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दी थी कि हल्की बारिश हो सकती है। क्रांति से बागडोगरा तक यात्रा में 11 मिनट का समय लगना था लेकिन उड़ान के कुछ ही पलों में बारिश शुरू हो गई। यह सोचकर कि खराब मौसम में उड़ान भरना जोखिम भरा हो सकता है, ममता के पायलट ने तुरंत हेलीकॉप्टर घुमाया और फिर इमरजेंसी लैंडिग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button