Accident
खड़ी ट्रक से टकराई मिनी बस, 13 तीर्थयात्रियों की मौत
कर्नाटक के पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। राजमार्ग के किनारे खड़ी एक ट्रक से तीर्थयात्रियों से भरी मिनी ट्रैवलर बस सीधे टकरा गई।
कर्नाटक के पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। राजमार्ग के किनारे खड़ी एक ट्रक से तीर्थयात्रियों से भरी मिनी ट्रैवलर बस सीधे टकरा गई। इसके कारण 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें 2 बच्चे और 7 महिलाएं भी शामिल हैं। ट्रैवलर में सवार 4 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैवलर में कुल 17 लोग सवार थे।
कर्नाटक पुलिस ने बताया है कि इस बस में सवार सभी लोग शिवमोग्गा जिले के हैं। इन यात्रियों का घर भद्रावती तालुक के येमहट्टी गांव में है। यह सभी लोग बेलगावी जिले की सवादत्ती में स्थित येल्लाम्मा मंदिर दर्शन करने गए थे। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी दर्शन कर भद्रावती के लिए लौट रहे थे।
कर्नाटक पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल एक महिला ने बताया कि ट्रैवलर के चालक को नींद आ रही थी। उसे बस में सवार सभी लोगों ने आराम करने को भी कहा लेकिन वह बार बार कहता रहा कि उसे पहुंचने में देर हो जाएगी। उसने किसी की नहीं सुनी और फिर यह हादसा हो गया। उसे झपकी आई और वह सीधे ट्रक से जाकर भिड़ गया।