क्षेत्र संघ चालक सूर्य प्रकाश टोंक जी की अध्यक्षता में कसेरवा प्रधान चौ.प्रवेज आलम ने करवाई मुजफ्फरनगर के 40 मुस्लिम प्रधानों की बैठक: संजय धीमान
मुजफ्फरनगर। मुस्लिम समाज के शिक्षा स्वास्थ्य राजनीतिक सामाजिक ताने-बाने को लेकर प्रधानों के साथ हुई चर्चा। क्षेत्र संचालक श्री सूर्य प्रकाश टोंक जी ने कहा कि मुस्लिम समाज को शिक्षा पर पूरा फोकस करने की जरूरत है चाहे एक रोटी कम खाओ पर अपने बच्चो को शिक्षा जरूर दिलवाओ।
दुनिया में सबसे ज्यादा जरूरी चीज इंसान के जीवन में शिक्षा ही है शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके बल पर इंसान जमीन से आसमान पर पहुंच जाता है और किसी भी क्षेत्र में आगे बहुत जल्दी बढ़ जाता है। आज अल्पसंख्यक समाज बहुसंख्यक समाज के साथ मुख्य धारा में जुड़कर शिक्षित हो रहा है राजनीति में भी आगे बढ़ रहा है और अच्छी चीजों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। आज के मुस्लिम युवा आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर , इंजीनियर बन रहे हैं और देश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। अपने भारत के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए हम सबको संगठित होकर मोहब्बत से प्यार से एक दूसरे के साथ जुड़कर रहना होगा और अपने भारत के विकास में सहयोग करना होगा तभी हमारा भारत विश्व गुरु बन पाएगा। कसेरवा प्रधान चौधरी प्रवेज आलम ने कहा कि हम सबको अपने-अपने गांव समाज क्षेत्र में सबको जागरूक करने की जरूरत है शिक्षा पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
हम सब मिलकर प्यार से मोहब्बत से एक दूसरे के साथ रहने का काम करें और देश को आगे बढ़ाने का काम करें हम सब भारत वासी ही भारत की ताकत है। आज के मुस्लिम युवाओं को भाजपा से जुड़कर राजनीति में भी अपना सुनहरा भविष्य तलाशना चाहिए जिससे हम भी राजनीति में बहुसंख्यक समाज के साथ जुड़कर अपने समाज की और भी शक्ति के साथ सेवा करने का काम करें। उनके मुद्दे सरकार तक और राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने का काम करें हम कब तक इन फर्जी सेक्युलर ठेकेदारों को दरी बिछाते रहेंगे इन सपा , बसपा, कांग्रेस, लोकदल वालों ने हमारे समाज को कभी हमारा हक नहीं दिया और 70 सालो से सिर्फ हमारा इस्तेमाल करने का काम किया। अब वक्त आ गया है कि मुस्लिम समाज जागरूक होकर राजनीति करने का काम करें। सभी प्रधानों ने अपनी-अपनी राय रखी और आने वाले 2024 के चुनाव में तन मन धन से भाजपा को वोट और सपोर्ट देने का वादा किया और समाज को जागरूक करने की शपथ ली।