क्षेत्र में पेयजल के लिए मचा हुआ है हा-हाकार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, क्षेत्रवासी हैं परेशान
बिजली आपूर्ति का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुरा हाल है। शहर का कोई भी ऐसा आवासीय क्षेत्र व कालोनी नहीं बची है जो बिजली की अनियमित आपूर्ति से प्रभावित न हो।
गुडग़ांव। बिजली आपूर्ति का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुरा हाल है। शहर का कोई भी ऐसा आवासीय क्षेत्र व कालोनी नहीं बची है जो
बिजली की अनियमित आपूर्ति से प्रभावित न हो। भीषण गर्मी में हुडा के आवासीय सैक्टर भी बिजली की आंखमिचौली से बड़े परेशान हैं। सैक्टर 10 के प्रधान सुरेंद्र यादव का कहना है कि गर्मी में बिजली के साथ साथ पानी की आपूर्ति भी बाधित हो रही है। मकान नंबर 101 से 200 तक पेयजल की आपूर्ति नियमित नहीं है जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की मीना देवी, सुमित्रा, विष्णु आदि का कहना है कि नगर निगम व जीएमडीए के उच्चाधिकारियों तक से भी शिकायत कर ली है। सभी ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन तो अवश्य दिया है, लेकिन समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हुआ है। उनका कहना है कि पिछले 3 दिनों से तो हालात और भी खराब हो गए हैं। क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति नियमित रुप से नहीं हो रही है। सैक्टर 10 के इस पॉकेट में पेयजल के लिए हा-हाकार मचा हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों को आंदेालन करने के लिए सडक़ पर उतरना पड़ेगा, जिसकी समस्या जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ही होगी।