राज्य
Trending

कोर्ट रोड़ भी बनेगी सेमी स्मार्ट रोड़ भी

सहारनपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक आयोजित

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मण्डलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि स्मार्ट सिटी में पेयजल आपूर्ति भी स्मार्ट होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए शहर के नागरिकों को की जा रही पेयजल आपूर्ति की ए.आई. और आई.ओ.टी. के जरिये ऑन लाईन मॉनेटरिंग की जाऐ, ताकि उसकी गुणवत्ता ज्ञात रहे। बोर्ड बैठक में जहां स्टेनलेस स्टील से निर्मित 22 मोबाइल टॉयलेट खरीद को स्वीकृति दी गयी वहीं कचहरी पुल से अनुपम स्वीट्स दिल्ली रोड़ तक सेमी स्मार्ट रोड़ बनाने को भी हरी झंडी दी गयी। शनिवार की शाम सर्किट हाउस में सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. सहारनपुर (एसएससीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में शुरु हुई।

स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्याधिकारी/नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बोर्ड बैठक में प्रथम आगमन पर चेयरमैन डॉ. यशोद और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को बुके भंेटकर उनका स्वागत किया। बैठक में अनेक वित्तीय मुद्दों पर चेयरमैन ने विस्तार से जानकारी ली और सुझाव भी दिए। नगरायुक्त ने बताया कि कचहरी पुल से दिल्ली रोड़ स्थित अनुपम स्वीट्स तक कोर्ट रोड़ को सेमी स्मार्ट रोड बनाये जाने की योजना है। इसमें अंडर केबलिंग की जायेगी। सीएसएस (ट्रांसकॉम्पेक्ट सर्विस स्टेशन) व आरएमयू (हाइटेंशन कनेक्शन के लिए) रखे जाने को लेकर अभी स्थान चिन्हित करने होंगे। अन्यथा पुराने ट्रांस्फॉर्मर जहां है उन्हें ही यथावत् रखते हुए अंडर केबलिंग की जायेगी। इस पर चेयरमैन डॉ.यशोद ने विद्युत विभाग को सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीसीसी को सेफ सिटी की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए जिन स्थानों पर कैमरे या प्रकाश व्यवस्था नहीं है उन्हें भी कवर करने का सुझाव दिया।

बैठक में स्मार्ट क्लासेज में छात्रों के बैठने के लिए सिंगल सीटर व्यवस्था (प्रत्येक छात्र के लिए कुर्सी बैंच अलग-अलग) को हरी झंडी देने के साथ ही सिक्स सीटर 22 मोबाइल टॉयलेट स्मार्ट सिटी से खरीदने को भी स्वीकृति दी गयी। ये मोबाइल टायलेट स्टेनलेस स्टील से निर्मित होंगे और उनमें दो इंग्लिश और चार इंडियन सीट होंगी। कचहरी के सामने थाना सदर रोड़ के नाले को आरसीसी से बनाने के प्रस्ताव पर मण्डलायुक्त ने सर्वे करने के निर्देश देते हुए पन्द्रह दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा। पूर्वी यमुना नहर विभाग द्वारा सर्किट हाउस के निकट पुलिस चैकी से अंबाला रोड़ तक 160 मीटर लम्बे नाले को कवर करने के प्रस्ताव पर भी उन्होंने पुनः सर्वे करने का सुझाव देते हुए रिपोर्ट अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने हाल ही में आयी बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों व जलभराव की जानकारी देते हुए चिलकाना रोड़ पर मण्डी समिति तिराहे से मण्डी समिति पिछले गेट तक तथा अरबी मदरसे से खुमरान पुल तक और बेहट रोड़ पर तीन सौ मीटर लंबाई और बोमनजी रोड़ पर तीन सौ मीटर सड़क को 20 सेमी. ऊंचा उठाकर पीक्यूसी (एक तरह की कंक्रीट) से बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गयी। इसके अलावा दाल मण्डी और सब्जी मण्डी पुल के पास पांवधोई नदी पर बनाये जाने वाले दो पुलों को भी 50 सेमी. ऊंचा उठाकर बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी।

जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सर्किट हाउस रोड़ के दोनों ओर यातायात सुचारु रुप से चले इसके लिए दूसरी ओर की सड़क को भी ठीक कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कचहरी में हेल्थ सेंटर सहित कन्वेशन हॉल और स्मार्ट पार्क बनाने का भी सुझाव दिया। नगरायुक्त ने रणजीत नगर स्थित एक पार्क में सीनियर सिटीजन के लिए एक हॉल बनाने का भी प्रस्ताव रखा। स्मार्ट सिटी के स्वतंत्र निदेशक सुशील पुंडीर ने शारदानगर की ओर से आने वाले मार्ग को कचहरी पुल के नीचे से वर्कशॉप की दिशा में निकालकर वन-वे करने का सुझाव दिया। इस पर मण्डलायुक्त ने एसपी सिटी व इंजिनियर्स को शामिल करते हुए इसका सर्वे कराने तथा महापौर से परामर्श करने का सुझाव दिया। निदेशक प्रमोद सड़ाना ने अनेक पार्को और चैराहों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा। बैठक में उक्त के अलावा एडीएम प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, स्मार्ट सिटी निदेशक ए.के. आत्रे, महाप्रबंधक जल कल राधेश्याम, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी सी.पी. सिंह, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सीएस शंकर तायल, यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी सहित अनेक विभागो के अधिकारी शामिल रहे। वीसी प्राधिकरण आशीष कुमार ऑनलाईन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?