कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने का सिलसिला जारी
राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 352 नए मरीज मिले जयपुर में 1 और झालावाड़ में 1
राजस्थान प्रदेश में कोरोना के रोजाना मिलने वाले नए केसेज में कमी देखी गई है। लेकिन कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित दम तोड़ रहे है। अगस्त के माह में राजस्थान में 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए है और करीब 30 लोगों की इस महीने में कोरोना से संक्रमित होने के बाद मौत हुई है।
राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 352 नए मरीज मिले है। जयपुर में सबसे ज्यादा 353 नए संक्रमित मिले है। जयपुर में 1 और झालावाड़ में 1 की मौत हुई है।
वहीं जयपुर 73,अलवर 42,भरतपुर 37,नागौर 26,प्रतापगढ़ 24,सीकर 23,भीलवाड़ा 22,उदयपुर, चित्तौड़गढ़ 16, 13,जोधपुर राजासमंद 12-12, अजमेर 8,पाली 7,सवाई माधोपुर 6, बांसवाड़ा 5 हनुमानगढ़, दौसा, झालावाड़ 4-4,जालोर 3, बूंदी डूंगरपुर, चूरु गंगानगर 2-2, बीकानेर जैसलमेर कोटा 1 -1पॉजिटिव मिले है।
इस दौरान प्रदेश में कोरोना से 352 लोग ठीक हुए हैं। लेकिन एक्टिव केस बढ़कर 3894 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9616 है।
जयपुर में बीते 24 घंटे में 73 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 8 मरीज ऐसे हैं जिनका पता विभाग को नहीं मिला है। मालवीय नगर मानसरोवर सोडाला में 5-5, शास्त्री नगर बजाज नगर 4-4, वैशाली नगर जवाहर नगर 3 3, आदर्श नगर अजमेर रोड, चांदपोल दुर्गापुरा कोटपूतली सांगानेर विद्याधर नगर में दो-दो मरीज मिले हैं।
डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की आदत को फिर से अपनाना होगा। साथ ही भीड़भाड़ में जाने से पहले भी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा।