कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार , 24 घंटों में 3,000 के पार नये मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी तथा इस दौरान 3,205 नये मामले दर्ज किये गये जबकि मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई जो 31 पर जा पहुंची। मृतकों में 29 केरल से हैं।
नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी तथा इस दौरान 3,205 नये मामले दर्ज किये गये जबकि मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई जो 31 पर जा पहुंची। मृतकों में 29 केरल से हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में एक अरब 89 करोड़ 48 लाख 01 हजार 203 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3,205 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि मंगलवार को 2,568 नये मामले सामने आये थे। वहीं इस दौरान 2,802 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 44 हजार 689 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।
इस बीमारी से 31 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 5,23,920 हो गया है। मंगलवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 थी। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नये मामलों में तेजी के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है। राजधानी में सक्रिय मामले 242 और बढ़कर 5,986 पहुंच गए। वहीं 1,171 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,54,888 पर पहुंच गया जबकि एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 26,176 हो गयी है।
हरियाणा में भी सक्रिय मामले 93 और बढ़कर 2,594 हो गये हैं। इस दौरान 412 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,80,718 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,619 पर स्थिर है।
केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 35 घटकर 2,744 हो गए हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 302 बढ़कर 64,70,418 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या में 29 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 69,112 पर पहुंच गया है।