Uncategorizedबागपत
Trending

कोरी समाज का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा

बड़ौत। आज दिनांक 11, 8 ,2023 बड़ौत तहसील परिसर में चल रहे कोरी समाज के अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन जो कोरी जाति के जाति प्रमाण पत्र ने बनाए जाने उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेशों का पालन न किए जाने विरोध में तहसील प्रशासन के खिलाफ आज पांचवें दिन धरना चल रहा है। राष्ट्रीय कोरी बुनकर समाज के अध्यक्ष अमरपाल कोरी ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा कोरी समाज का शोषण किया जा रहा है कोरी समाज के बच्चें कॉलेज में दाखिला लेने से वंचित हो रहे हैं। सरकारी नौकरियों में जाने से वंचित हो रहे हैं समाज के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र ने बनने से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।

आज इस धरने में गाजियाबाद के भारतीय कोरी समाज कल्याण ट्रस्ट ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। शामली मुजफ्फरनगर सहारनपुर से भी आए हुए व्यक्तियों ने धरने को समर्थन दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश वह माननीय न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के आदेशो का पालन नहीं किया जा रहा है। कोरी समाज के व्यक्तियों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है धरने में तय किया गया कि जब तक कोरी समाज के व्यक्तियों के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।

तब तक धरना बराबर चलता रहेगा आज सुबह माननीय सांसद बागपत सत्यपाल सिंह जी ने भी डीएम साहब बागपत को फोन करके कोरी जाति के प्रमाण पत्र बनाए जाने के संबंध में कहा है और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। जिसकी जानकारी माननीय सांसद जी ने कोरी समाज के धरने का नेतृत्व कर रहे अमरपाल कोरी को फोन पर दी।

माननीय सांसद जी डॉक्टर सतपाल सिंह जी ने डीएम बागपत से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेशों का पालन कराया जाए और कोरी जाति के ऐसे व्यक्ति जिनका पैत्रक पूर्वजों का व्यवसाय कपड़ा बुनाना रहा है उनके प्रमाण पत्र तहसील स्तर से जारी करवाई जाएं जो प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए समस्त कोरी समाज ने माननीय सांसद जी डॉ सत्यपाल सिंह जी की बातों की सराहना की धरने का संचालन रामनिवास आर्य जी ने किया धरने में केदारनाथ पुरी जी सुखबीर एडवोकेट जी मुकेश एडवोकेट जी विनोद कोरी शामली ओमपाल जी गिरिराज जी डॉक्टर नीरज जी उपेंद्र कोरी जी नरेंद्र कोरी जी गौरव कोरी जी प्रेमचंद कोरी जी आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?