टॉप न्यूज़

कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार, 4 बोगियों में लगी भीषण आग

फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाती 3 बोगियां जलकर राख हो चुकी थीं। गनीमत रही कि ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खाली खड़ी थी।

आज एक और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन नंबर 18517 कोरबा एक्सप्रेस में अचानक आग भड़क गई। ट्रेन की 4 बोगियां धू-धू कर जली। हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ। फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाती 3 बोगियां जलकर राख हो चुकी थीं। गनीमत रही कि ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खाली खड़ी थी।

सवारियां उतरकर जा चुकी थीं। इस वजह से जानी नुकसान होने से बच गया, लेकिन ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचा। ट्रेन में अग्निकांड की जानकारी मिलते ही GRP, शहरी पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारण तलाशने और जांच करने के आदेश जारी हो गए हैं। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन नंबर 18517 छत्तीसगढ़ के कोरबा से रवाना होकर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंची थी। ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी थी कि अचानक एक कोच से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते धुंआ आग में बदल गया और आग की विकराल लपटों ने AC कोच B6, B7, M1 को अपनी चपेट में लिया।

बोगियों में लगी आग देखकर रेलवे स्टेशन कर्मचारी दौड़े आए और पानी फेंकने लगे। तुरंत फोन करके फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर कर्मियों और लोगों ने मिलकर आग को बाकी कोच तक फैलने नहीं दिया, लेकिन आग बुझाए जाने तक तीनों AC कोच जलकर राख हो चुके थे। फायर कर्मियों और लोगों की सूझबूझ से जानी नुकसान होने से बच गया।

रेलवे अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि कोरबा एक्सप्रेस को करीब 2 बजे विशाखापट्टनम से कडप्पा के लिए रवाना होना था। इस दौरान कोरबा एक्सप्रेस तिरुमाला एक्सप्रेस बन जाती, लेकिन सुबह 10 बजे के करीब ट्रेन में अग्निकांड हो गया। ट्रेन की AC बोगियों के पैसेंजर्स अभी आए नहीं थे, इसलिए जानी नुकसान नहीं हुआ। कुछ पैसेंजर ट्रेन में बैठ गए थे, जिन्हें आग लगते ही सकुशल रेस्कयू कर लिया गया था। आग लगने में कहीं कोई मानवीय गलती तो नहीं, इस एंगल से जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?