कोटा मंडल में चार जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के विक्रमगढ़,आलोट स्टेशनों से चार जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को प्रायोगिक घेराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के विक्रमगढ़,आलोट स्टेशनों से चार जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को प्रायोगिक घेराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अक्टूबर माह से यात्रियों की सुविधा एवं क्षेत्रीय आम जनता की मांग पर रेल मंत्रालय ने कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12471-12472 बांद्रा टर्मिनल- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- बांद्रा टर्मिनल ,गाड़ी संख्या 12475-12476 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा, गाड़ी संख्या 20843 -20844 बिलासपुर-भगत की कोठी- बिलासपुर और गाड़ी संख्या 20845-20846 बिलासपुर-बीकानेर- बिलासपुर के मध्य चलने वाली चार जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों का कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर दोनों दिशाओ में तथा गाड़ी संख्या 12465 इंदौर से जोधपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली रणथम्भौर सुपरफास्ट ट्रेन का एक दिशा में मंडल के महिदपुर रोड स्टेशन पर छह माह के लिए दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव दिया गया हैं ।
गाड़ी संख्या 12465 इंदौर से जोधपुर रणथम्भौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के महिदपुर रोड स्टेशन पर गुृरूवार सुबह 9:21 बजे आगमन होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट के.एन. गुप्ता और सहायक लोको पायलट रितेश विश्वकर्मा तथा गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी से बिलासपुर एक्सप्रेस के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर दोपहर 2:23 बजे आगमन होने पर गाड़ी संचालन करने वाले कोटा क्रू लोको पायलट हेमन्त शर्मा और सहायक लोको पायलट मनीष मालव का सांसद अनिल फिरोजिया ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों के साथ पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद सहित विक्रमगढ़ आलोट में मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा तथा महिदपुर रोड में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने हरी झंडी दिखाकर उक्त ट्रेन को रवाना किया।