कैराना। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते अवैध रूप से संचालित एक डेंटल क्लीनिक को सीज किया है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार को एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोतवाली के सामने गली में स्थित एक डेंटल क्लीनिक पर पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों ने क्लीनिक संचालक को पंजीकरण आदि से सम्बंधित दस्तावेज दिखाने को कहा। क्लीनिक संचालक मौके पर दस्तावेज नही दिखा पाया, जिस पर टीम में शामिल अधिकारियों ने क्लीनिक को सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे के दो क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिए है, जिसमें निर्धारित समयावधि के अंदर सीएमओ कार्यालय में पहुंचकर क्लीनिक संचालन सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। एसीएमओ ने बताया कि अवैध रूप संचालित एक डेंटल क्लीनिक को सीज किया गया है। इसके अलावा दो अन्य क्लीनिक संचालकों को नोटिस देकर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।