uttar pradesh

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विरोध, कार्यक्रम के दौरान दिखाई काले झंडे, जमकर मचा बवाल

Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बुधवार को आजमगढ़ पहुंचे थे, जहां उनका नेहरू हॉल में कार्यक्रम था लेकिन, इस दौरान उन्हें अपने ही समाज के लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. मंत्री जी के पहुंचते ही निषाद समाज के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया और उन्हें काले झंडे दिखाए. जिसके बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन विवाद बढ़ने पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई.

दरअसल मंत्री संजय निषाद ने जनपद के लोगों से वादा किया था कि वह निषादराज की प्रतिमा को लगवाएंगे. सालों बीतने के बाद भी उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई. इस बात को लेकर निषाद समाज के लोगों में गुस्सा बढ़ गया था. इसी बात से नाराज लोगों ने संजय निषाद का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाए.

मंत्री संजय निषाद को दिखाए काले झंडे
स्थानीय लोगों का कहना है कि सालों से निषादराज की प्रतिमा धूल फांक रही है. अब तक उनकी स्थापना नहीं कराई गई. जबकि संजय निषाद ने इस प्रतिमा को स्थापित कराने का वादा किया था. मंत्री बनने के बाद वो अपने वादे को भूल गए और ये प्रतिमा अब तक इसी तरह पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी को उनका वादा याद दिलाने के लिए आज हमें यह कदम उठाना पड़ा है.

इधर लोगों के विरोध के चलते कार्यक्रम स्थल पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद नगर कोतवाली पुलिस ने विरोध कर रहे पांच लोगों को हिरासत में ले लिया और सभी को नगर कोतवाली में ले गई. जिसके बाद संजय निषाद का कार्यक्रम शुरू हो सका.

इस मामले पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह गुमराह लोग हैं ये इस बात को समझ नहीं रहे हैं मैं समाज के लिए लगातार लड़ रहा हूं. समाज की प्रगति और उत्थान करना ही मेरा मकसद है. मैं खुद के लिए राजनीति नहीं कर रहा हूं बल्कि समाज का उत्थान मेरा मकसद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button