मवाना, मेरठ। कृषक इण्टर कालिज मवाना प्रांगण में 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के तत्वावधान व कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल के निर्देशन में संचालित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन एनसीसी कैडेट्स ने ऑबस्टिकल बाधाएं पार की व कैंसर जागरूकता उद्बोधन सुना।
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प वित्त अधिकारी कर्नल शरद पाठक एवं संचालन सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने किया जबकि मुख्य वक्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना की चिकित्सक डॉ• सुरभि गोयल रही।
डॉ• सुरभि गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कैंसर दूसरी सबसे घातक बीमारी है जो लोगों में मौत का कारण बनती है। कैंसर से मरने वाले लोगों की स्थिति भारत देश के लिए एक गंभीर खतरा है। 2018 में, भारत के 1.5 मिलियन लोग कैंसर से मर गए। इस प्रकार, कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन होना नितांत आवश्यक है। जिससे कैंसर के अपने जोखिम को कम किया जा सके, बीमारी का जल्द पता लगाया जा सके और खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखा जा सके। कैंसर की स्क्रीनिंग कराएं, आवश्यक टीका लगवाएं, तंबाकू के सेवन से बचें।
शारीरिक रूप से सक्रिय रहें संतुलित, स्वस्थ और आहार का पालन करें, कुछ प्रकार के कैंसर के लिए लक्षणों को जानने से आपको अपने कैंसर का पता लगाने में मदद मिल सकती है, जबकि यह अभी भी प्रारंभिक अवस्था में हो। शुरुआती पहचान अधिक सफल उपचार और जीवित रहने की अधिक संभावना को बढ़ाती है। प्रभावित अंग के आधार पर अलग-अलग कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते हैं लेकिन, यहां कुछ सामान्य लक्षण बता रही हूं जिन्हें आपको नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए। आपके शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द जो लगातार और बिना किसी कारण के हो, बिना किसी कारण के अचानक वजन कम होना, हर समय थकान महसूस होना, बुखार जो कम नहीं होता या बार-बार हो, त्वचा के रंग या बनावट में परिवर्तन, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ, दर्द सहित या दर्द रहित, शरीर के किसी हिस्से से असामान्य स्राव या खून बहना, त्वचा या मुंह पर छाले जो ठीक न हो रहे हो, यदि आप अपको या आपके किसी प्रियजन को इस तरह के लक्षण देखते हैं, तो किसी अन्य समस्या से बचने के लिए डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लें। इन लक्षणों का हमेशा यह मतलब नहीं होता कि आपको कैंसर है। इनके कई गैर-कैंसर कारण हो सकते हैं, लेकिन फिर भी आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहिए।
कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना प्रभारी डॉ• अनिल कुमार शर्मा, डॉ• सुरभि गोयल एवं समस्त स्टाफ का कैम्प के दौरान अतुलनीय सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।
वहीं दूसरी ओर कृषक इण्टर कालिज मवाना के खेल मैदान पर स्थित ऑबस्टिकल बाधाओं को कम से कम समय में दुर्घटना रहित पार करने का प्रशिक्षण कैडेट्स को देते हुए उन्हें बाधाएं पार करने के तरीके भी सिखाए गए।
इस अवसर पर कैप्टन तनुज कुमार, ले• राकेश कुमार, प्रथम ऑफिसर राजेन्द्र कुमार, केयर टेकर शिखा गुप्ता, सूबेदार मेजर मनोज कुमार, नायब सूबेदार देवेन्द्र कुमार, बीएचएम विनोद कुमार, हवलदार रामभरोसे, महेंद्र सिंह, अमित कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।