केन्द्र के कौशल विकास पुरस्कार के लिये बागेश्वर जिले का चयन
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले को केन्द्र की कौशल विकास योजना के क्षेत्र में नवाचार के तहत बेहतरीन काम करने के लिये कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिये चुना गया है
नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले को केन्द्र की कौशल विकास योजना के क्षेत्र में नवाचार के तहत बेहतरीन काम करने के लिये कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिये चुना गया है। आगामी 09 जून को दिल्ली में पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से बागेश्वर जिले को नवाचार पुरस्कार के लिये चुना गया है। उन्होंने कहा कि जिला कौशल विकास योजना के तहत जनपद में हुए कार्यों का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया गया।
था। जिसकी केन्द्र सरकार की ओर से सराहना की गयी और जिले को कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिये चुना गया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से इस आशय की जानकारी भेजी गयी है। आगामी 09 जून को नई दिल्ली में होने वाले समारोह में केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की ओर से पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। केन्द्र सरकार की ओर से जिलाधिकारी विनीत तोमर और उनकी टीम को दिल्ली आमंत्रित किया गया है।