केजरीवाल सरकार ने पर्यावरण के नाम पर वसूले1500 करोड़, खर्चे केवल 300 करोड़
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। वहीं अब एक बार फिर से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है।
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। वहीं अब एक बार फिर से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी का दावा है कि पर्यावरण कर के नाम पर केजरीवाल सरकार ने पिछले 7 साल में करीब 1500 करोड़ रुपए वसूले हैं। उसमें से महज 300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पर्यावरण कर फंड का पर्यावरण से जुड़े किसी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल नहीं हुआ है। बीजेपी ने कहा है कि आप सरकार ने अन्य कामों में पर्यावरण कर फंड का इस्तेमाल किया है।
वहीं इससे पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और सांसद मनोज तिवारी मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को प्रदूषण को लेकर घेरा था । भाजपा ने दावा किया है कि एक तरफ दिल्ली के लोग प्रदूषण से परेशान हैं, लोगों की सांसे अटकी हुई हैं, वहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसमें भी घोटाला कर दिया. पार्टी ने इसकी जांच कराने की मांग की है।
तो वहीं अब भाजपा का आरोप है कि पर्यावरण टैक्स के नाम पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने करीब 1500 करोड़ की वसूली की है लेकिन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह राशि खर्च नहीं की गई है। पार्टी की ओर से जारी प्रेसनोट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च करने का दावा तो किया है, लेकिन उन्होंने यह रकम जहां जहां खर्च की है, उनमें से कोई भी प्रोजेक्ट पर्यावरण से संबंधित नहीं है।