कृषि विज्ञान केन्द्र बाबूगढ़ द्वारा आज अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति योजना के अंतर्गत पोषण वाटिका के बीजों का वितरण किया गया
जनपद में सिमरौली विकास खंड हापुड़ एवं ग्राम सिखेड़ा विकास खंड सिंभावली जनपद हापुड़ मैं यस सी एस पी कार्यक्रम के अंतर्गत मिनी किट जो की के द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।
हापुड़। जनपद में सिमरौली विकास खंड हापुड़ एवं ग्राम सिखेड़ा विकास खंड सिंभावली जनपद हापुड़ मैं यस सी एस पी कार्यक्रम के अंतर्गत मिनी किट जो की के द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। अनुसूचित के कृषकों वितरण किए गए, कार्यक्रम मैं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह सब्जियों के बीजों को अपने-अपने किचन गार्डन में बीजों को दिया जा रहा है। दबा के इस्तेमाल कर उगा कर जैविक सब्जियों का उत्पादन कर अपने आप एवं परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अशोक सिंह मृदा वैज्ञानिक मृदा को स्वस्थ रखने के लिए खाद एवं दवाओ का इस्तेमाल का इस्तेमाल करना होगा। जिसके कारण वातावरण को भी पोलूशन ( दूषित) रखा जा सकता है केंद्र की महिला वैज्ञानिक डॉक्टर विनीता सिंह ने महिलाओं में हो रही खून की कमी एवं अन्य बीमारियों से बचने हेतु कम से कम अपने इस्तेमाल के लिए अपने किचन गार्डन में सब्जियों की बुवाई कर उक्त बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम लगभग 100 कृषकों ने भाग लिया कृषकों में सिमरली के ग्राम प्रधान महेश चंद्र, बबीता, स्नेहा, डोली,सचिन,सुनील, परमानंद,मंजू रानी एवं सिखेड़ा ग्राम से- अमर सिंह, दिनेश कुमार, अक्षय,सचिन, जयप्रकाश,आदेश, कृषकों द्वारा भाग लिया गया।