मवाना। नगर निवासी महिला ने एसडीएम अखिलेश यादव को एक प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी कृषि भूमि के समीप पड़ोसी किसान द्वारा अवैध खनन कर प्रार्थिनी की फसल नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है एसडीएम अखिलेश यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि शुक्रवार को नगर के मोहल्ला हीरालाल निवासी रोशन पुत्री आकिल ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका एक खेत मवाना द्वितीय परगना हस्तिनापुर तहसील मवाना में स्थित है।
प्रार्थीनी के खेत के बराबर में मोहल्ला तिहाई निवासी व्यक्ति द्वारा अवैद्य रुप से मिट्टी का अवैद्य खनन किया जा रहा है। जिसके कारण प्रार्थीनी की फसल नष्ट हो रही है तथा चकरोड को भी काटकर अपने खेत में मिला लिया है। जिससे प्रार्थीनी के खेत का स्वरुप बदल गया है तथा प्रार्थीनी के खेत में सिंचाई का साधन आदि भी बदल गया है।अवैद्य खनन करने वाले आरोपी ने लगभग 4 फुट का गहरा अवैद्य खनन कर लिया है प्रार्थिनी ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग उठाई है एसडीएम अखिलेश यादव ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।