मेरठ
Trending

कृषक इण्टर कालिज के छात्रों को निवर्तमान प्रबन्धक ने दिये उपहार

 

मवाना मेरठ। कृषक इण्टर कालिज में श्रंखलानुसार आज एक बार फिर से उपहारस्वरूप हाउस ड्रैस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान प्रबन्धक चौधरी अजय सिंह विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान लिपिक प्रसोत कुमार रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार व संचालन विनोद कुमार ने किया।
निवर्तमान प्रबन्धक चौधरी अजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हाउस ड्रैस समय की आवश्यकता है। हाउस ड्रैस पहनने से छात्र छात्राएं स्वयं को प्रतिदिन की भांति अलग महसूस करते हैं एवं हाउस ड्रैस के रंग अपनी प्रकृति के अनुसार छात्र छात्राओं में एक नई उर्जा का संचार करते हैं।

पूर्व प्रधान लिपिक प्रसोत कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानाचार्य जी यह पहल प्रशंसनीय है। हाउस ड्रैस के माध्यम से छात्र छात्राओं के मध्य समानता की भावना उत्पन्न होती है। एक रंग की ड्रैस पहन कर अध्ययन करते हुए छात्र छात्राओं के मन पर भी अलग ही प्रभाव पड़ता है।

प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस संस्था के दो मजबूत स्तम्भ रही शख्सियत आज हमारे मध्य उपस्थित हैं। इनके उपस्थित होने मात्र से ही हम अपने अन्दर एक नवीन ऊर्जा का संचार महसूस कर रहे हैं। ऐसी महान विभूतियों के द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप हाउस ड्रैस प्रदान की जा रही जिससे छात्र छात्राएं भी प्रेरणा ले कर उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित होंगे। हाउस ड्रैस का छात्र जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। हाउस ड्रैस के माध्यम से छात्र वर्गीकरण, खेल, व्यायाम एवं शिक्षण के समय भी स्वयं को सहज महसूस करते हैं। निरन्तर मुख्य पोशाक की साफ सफाई का समय भी मिल जाता है। हमारी कोशिश है कि किसी ना किसी आवश्यक माध्यम से मेधावी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाता रहे।

इस अवसर पर निवर्तमान प्रबन्धक चौधरी अजय सिंह, पूर्व प्रधान लिपिक प्रसोत कुमार, प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?